आपका Mobile चोरी हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए ?
अगर आपको लगता है कि आपका फोन अगर हैक हो गया तो आपका बहुत सारा डाटा और पैसा दोनों चला जाएगा तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए है किसी का फोन अगर खो जाए या चोरी हो जाए तो पहला स्टेप उसको क्या लेना चाहिए तो देखिए गवर्नमेंट का एक इनिशिएटिव वेबसाइट है उस वेबसाइट पर जाए, उसमें ऐसी छह चीजें है जो आपको ऑफर की गई है
चोरी हुए फोन को तुरंत लॉक करें
एक तो आप कोई भी फोन चोरी हो जाएगा तो उसमें रिपोर्ट कर दीजिए तो फोन तुरंत हर एक नेटवर्क से लॉक हो जाएगा उसको फिर कोई यूज नहीं कर सकता तो एक तो प्रोटेक्शन हो गया कोई यूज ही नहीं कर पा रहा है दूसरा यदि वो मिल गया फोन आपको बाद में ट्रैक हो गया तो उसके बाद आप वहीं अपना खुद ही अनलॉक भी कर सकते हैं
आधार कार्ड से लिंक्ड सिम कार्ड्स की जांच और प्रबंधन
तीसरा आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं यह भी आप चेक कर सकते हैं और वह पर अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करेंगे तो बता देगा कि अभी तीन सिम आपके नाम पर इशू है छह हैं और यदि उसमें जो बाकी तीन आप चाहते हैं कि आधार कार्ड से हटा दिए जाए तो आप वहीं से हटा सकते हैं जैसे ही हटाएंगे वोम ऑटोमेटिक डिसेबल हो जाएगा ठीक है तो ये फैसिलिटी है
फोन की प्रामाणिकता की जांच
आप ये देख सकते हैं कि आपका फोन चोरी का फोन तो नहीं है आपको कैसे पता आपने कई बार सेकंड हैंड लिया किसी दुकान से ले लिया और ये फोन ऑथेंटिक है या नहीं है तो उसमें आईआई डालेंगे तो पूरी हिस्ट्री देगा कि ये फोन किसने बनाया था उसके बाद तो यह एक वेरिफिकेशन प्रोसेस ठीक है
अंतर्राष्ट्रीय कॉल्स को ब्लॉक करें
अपना यदि आपको कोई इंटरनेशनल कॉल आता है और आपको परेशान कर रहा है तो उसमें एक अलग प्रोविजन है सिर्फ इंटरनेशनल कॉल को कंप्लेंट या जो बाहर से कॉल आ रहे हैं वो आप कंप्लेन करेंगे तो उनके लिए अलग ब्लॉकिंग प्रोसेस है वो ब्लॉक कर दिए जाएंगे नंबर्स वो इंडिया में कॉल नहीं कर पाएगा वो नंबर तो ये जो फैसिलिटी दी गई एक दो और भी फैसिलिटी है नो योर नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर एंड ऑल यूज करें इससे बहुत हेल्प मिलेगी आपको जो इस सिचुएशंस में है
खोए हुए फोन को ट्रैक करें (एंड्रॉयड के लिए)
5 कई बार क्या होता है फोन खोता नहीं है फोन सोफे के अंदर किसक गया है फोन गाड़ी में गिर गया है या फोन कहीं छोड़ा है भूल गया ठीक चोरी नहीं हुआ है खोया है तो है लेकिन वो कहां है अभी आपको नहीं पता और वो फोन साइलेंट में है और आप उसको नहीं ढूंढ पा रहे कॉल लगा रहे हो वो ऑन भी दिख रहा है तब क्या करें तो यदि वो android है तो बहुत ही आसान है गूगल
पर जा करके एंड्रॉयड डिवाइस मनेजर सर्च करें तो उसमे जो पहला लिंक आएगा वो FIND MY DEVICE का आएगा तो उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद जो जीमेल आपके फोन मे लॉगिन है वही जीमेल किसी फोन या लैपटॉप मे लॉगिन करेंगे तो उसकी लाइव लोकैशन उसमे दिख जाएगी पहला तो ये है उसमे 3 ऑप्शन है दूसरा उसमें प्ले साउंड करके ऑप्शन है
जब आप प्ले साउंड पर क्लिक करोगे तो आपका जो फोन मिसिंग है जो साइलेंट पर है वो फुल वॉल्यूम में रिंग करना शुरू कर देगा। दूसरा उसको आप फॉर्मेट कर सकते हो मान ।
नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी और उपयोग
आप आपको लग रहा है कि फोन ऐसी जगह पे है कि अब तो रिकवर हो नहीं सकता लास्ट लोकेशन दिख रही है लेकिन अब क्या करें तो उसको आप फॉर्मेट कर सकते हो तीसरा उसमे सिक्योर डिवाइस का ऑप्शन है उसमें आप जैसे ही सिक्योर डिवाइस करोगे तो उसमें वो पिन आप बदल सकते हो चेंज कर सकते हो ये सारी चीजें ऑप्शंस आती है तो ये फीचर आप इस्तेमाल
करें तो अगर आपका फोन खो गया है तो लोगों को डर ये होता है कि डेटा का सबसे बड़ा डर होता है शायद फोन का उतरना ना भी हो कि या मेरा डेटा ना मिसयूज हो जाए उसके लिए भी आप ट्रैक कर सकते हैं तो यह जो फीचर्स है जानने के लिए थोड़ा सा अवेयर रहे और जब ऐसी सिचुएशन आ जाती है तो अचानक से आदमी पैनिक हो जाता है
अब क्या करें तो पहले से पता होगा तो तुरंत आप एक्शन ले लेंगे
visit to search your mobile
Gov. – वेबसाइट — sancharsaathi.gov.in