श्रद्धालुओ ने दौड़ाकर कर दिया हिसाब
महाकुंभ मे काटें वाले बाबा को रुलाया लड़की पर आया काल बत्तमीजी करने वाली लड़की को श्रद्धालुओ ने सबक सिखाया|
अब साधु के अपमान का योगी करेंगी हिसाब, नमस्कार! आप दी अपनावाला ब्लॉग पढ़ रहे है, महाकुंभ मे आये दिन ऐसी ऐसी वायरल तस्वीरें आ रही है,
जिसने देश भर को चौका कर रख दिया है| लेकिन काटें वाले बाबा जी के साथ जो बर्ताव हुआ पूरे देश का खून खौल उठा|क्योंकि एक लड़की ने ओवर स्मार्ट बनते हुए फेमस होने के मकसद से काटें वाले बाबा का अपमान करते हुए एक वीडियो बनाई,
काटें वाले बाबा जी को लड़की ने तब तक अपमानित करती रही जब तक उनकी आँखों से आँसू नहीं आ गए| दरअसल महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता की देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक तारीफ हो रही है |दूर दराज से श्रद्धालु संगम नगरी मे आस्था की डुबकी लगाने पहुच रहे है,
यही वजह है कि कुम्भ की एक एक तस्वीर लाखों करोड़ों लोगों तक दूर दराज पहुँच रही है|
रोने लगे काटें वाले बाबा
यही वजह है कि बाबा जी का जब एक लड़की ने अपमान किया
वीडियो वायरल हुआ, तो लोग लड़की को सबक सीखने के लिए सोशल मीडिया से लेकर कुम्भ तक मे टूट पड़े|
इस लड़की ने काटें वाले बाबा जी की आराधना को ना सिर्फ झूठा बताया बल्कि उन्हें दान मे मिले पैसे को भी छीनने की धमकी तक देने लगी| यहाँ तक इस लड़की ने काटें वाले बाबा जी को इतना अपमानित कि बाबा कि आंखों से आँसू तक आ गए,
हारकर उन्हे कुम्भ छोड़कर जाना पड़ा|
यह सब इस लड़की ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह फेमस हो जाये
काटें वाले बाबा
खैर जैसे ही लड़की का बाबा के साथ ऐसा घटिया बर्ताव करते वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने उसे आड़े हाथ लेना शुरू किया ना सिर्फ सोशल मीडिया पर गुस्सा करते हुए इसे सबक सिखाया गया, बल्कि काटें वाले बाबा जी को को फिर से कुम्भ मे वापस लाया गया |
तो श्रद्धालु अब बाबा जी का सम्मान बढ़ाते हुए उनका आशीर्वाद लेने पहुच रहे हैं| बाबा जी को दान भी दे रहे हैं और उनसे ज्ञान भी ले रहे है, जिससे काटें वाले बाबा जी फिर से काटों पर लेट कर डमरू बजाते हुए अपनी आराधना मे जुट गए हैं |
लेकिन इसी के साथ अब सोशल मीडिया पर बाबा जी के साथ बदसलूकी करने वाली लड़की को भी जम कर ट्रोल किया जा रहा है| खरी खोटी सुनाई जा रही है
काटें वाले बाबा का असली नाम
रमेश कुमार मांझी उर्फ काटें वाले बाबा
जी फिर से प्रयागराज महाकुंभ की सोभा बढ़ाते हुए काटों पर बैठ कर डमरू बजाते हुए लेट चुके हैं, जिन्हे देख श्रद्धालु काफी खुश नजर आ रहे हैं |
ऐसे मे एक पत्रकार ने बाबा जी से काटों पर बैठकर साधना करने के पीछे उनका कारण पूछा और पूछा कि क्या आपको काटों पर लेटने से तकलीफ नहीं होती?
तो काटें वाले बाबा जी ने जवाब दिया, हम साधु हैं, तपस्या करता हु, मेरा कर्तव्य है तपस्या करना, और सब भगवान की कृपा है उसकी पूजा करते हैं, गुरु की सेवा करते हैं, गुरु ने ज्ञान दिया है, आशीर्वाद दिया है| काटें वाले बाबा जी को जो भी दान दक्षिणा मिलता है,उससे वे त्योहार मानतें, हैं मंदिर पर खर्चा करतें हैं|