उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती मे दिल दहला देने वाली घटना
उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती मे दिल दहला देने वाली घटना
जिसको सुनकर जिसको सुनकार लोगों के पसीने छूटने लगे ,किसी फिल्मी स्टाइल मे बदमाशों ने किसी भय के साथ बड़ेबन के पास बाइक पर सवार होके दो बदमाश आते हैं,एक शहवाग नाम के युवक को दिन-दाहड़े गोली मार के रफ़ू चक्कर हो जाते हैं जहां युवक को गोली लगने से पूरे चौराहे सहित आस पास के क्षेत्रों मे हड़कंप मच गया| इस भीड़ भाड़ इलाके मे अफरा तफरी का माहौल हो गया|
वही घायल युवक सहवाग पुत्र रामराज अजीत यादव द्वारा शहवाग को पहले मारा पीटा गया फिर घायल युवक को अजीत यादव और सुंदर यादव द्वारा गोली मार दी गई | गोली उस युवक के बाईं ओर सीने पर लगी जिससे शहवाग गंभीर रूप से घायल होकर वही गिर गया| वही के ग्रामीणों की मदद से घायल शहवाग को तत्काल बस्ती जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुचाया गया| घटना की सूचना बस्ती जिले ओर आस पास के क्षेत्रों मे आग की तरह फैल गई|
घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक बस्ती सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीकक्षण किया और जिला अस्पताल जाकर घायल शहवाग से मिलकर पुलिस अधीक्षक ने हालचाल भी लिया |
पुलिस द्वारा बताया गया
वही पुलिस अधीक्षक बस्ती ने बताया कि शहवाग पुत्र रामराज को अजीत यादव और सुंदर यादव द्वारा पहले मारा पिता गया, फिर अजीत यादव और सुंदर यादव द्वारा शहवाग को गोली मार दी गई| जिससे वहीघटनास्थल पर घायल होकर गियर पड़ा तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया|
घायल युवक शहवाग को गोली लगी है, गोली मारने वाले दोनों युवक फरार हैं, जबकि हमारे द्वारा टीम गठित की गई, इस टीम मे SO थाना वाटरगंज, SO थाना नगर सहित SOG को लगाया गया है कि तत्काल आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाए
बदमाशों की गिरफ़्तारी
किसी फिल्मी स्टाइल मे दिँदाहड़े गोली चलाने वाले बदमाशों को क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी ने 10 घण्टे के अंदर मिली बड़ी सफलता मुठभेड़ मे मोहम्मद समीम उर्फ गुड्डू के पैर मे लगी गोली मुठभेड़ के दौरान आदित्य चौधरी व अजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है| गिरफ़्तारी के साथ अवैध कट्टा और अभियुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया |