IND VS ENG 4th T-20 मे IND की बेईमानी. कन्कशन नियम पर हुआ बवाल… कौन सही कौन गलत जान लीजिए…। हर्षित राणा ?

शिवम दुबे concussion Substitute हर्षित राणा

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टी-20 जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली, लेकिन इस मैच में एक नियम को लेकर बवाल हो गया और उस नियम का नाम है कनकशन। नियम सबसे पहले आपको ये बता दें, कि शिवम दुबे बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए उनके सर पर गेंद लगी, तो कंकनशन नियम की मदद से इंडियन टीम ने दूसरी पारी में शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को टीम में इंक्लूड कर लिया।

हर्षित राणा आए और उन्होने तीन विकेट भी ले लिए और अब हर तरफ यह बवाल मचा हुआ है। कि शिवम दुबे का रिप्लेसमेंट हर्षित राणा नहीं हो सकते, शिवम दुबे एक बल्लेबाज हैं, ऑलराउंडर भी है। और हर्षित राणा पूरी तरह से एक गेंदबाज हैं, तो सबसे पहले क्या बवाल हुआ है।

कौन-कौन क्रिकेटर्स क्या कह रहा है

कौन-कौन क्रिकेटर्स क्या कह रहा है, कि इस नियम में चीटिंग हुई कि नहीं हुई। मैच खत्म होने के बाद जब इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। तो उन्होंने साफ साफ कहा कि शिवम दुबे का रिप्लेसमेंट हर्षित राणा नहीं हो सकते या तो शिवम दुबे ने अपनी जो गेंदबाजी की स्पीड बहुत बढ़ा ली है,

या फिर हर्षित राणा ने अपनी बल्लेबाजी जो है उसे बेहतर कर लिया। यानी कि पूरी तरह से मजाक उड़ाया और बटलर ने साफ कहा, कि यह पूरी तरह से बेईमानी थी।और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने कहा हर्षित राणा का शिवम की जगह कनकशन आना मुझे समझ नहीं आया। साफ साफ उन्होंने अपनी बात बोली,

कि शिवम दुबे का बाहर जाना और हर्षित राणा का उनकी जगह कनकशन आना मुझे समझ नहीं आया। अब आप लोग कहेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी है, ये आपको बता दें कि भारत के जो क्रिकेटर हैं उन्होंने क्या कहा आकाश चोपड़ा उन्होंने कहा हर्षित राणा किसी भी तरह शिवम दूबे का रिप्लेसमेंट नहीं है।

कंकशन का नियम

कंकशन का नियम यह होता है कि अगर मान लीजिए एक बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा है। फॉर एग्जांपल मान लीजिए विराट कोहली बैटिंग कर रहे हैं, उन के सर पर गेंद लगी तो 15 में से मतलब 11 के अलावा चार खिलाड़ियों में से कोई एक अगर जो बल्लेबाज होगा प्रॉपर बल्लेबाज होगा, वह विराट की जगह आ सकता है बैटिंग कर सकता है

अब क्या हुआ यहां पर शिवम दुबे एक प्रॉपर बैटिंग ऑलराउंडर है। पूरी तरह से जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी की सर पर चोट खाया और अंदर चले गए, तो उनकी जगह हर्षित राणा जो एक पूरी तरह से गेंदबाज हैं, उनका आना क्या सही है कि गलत है। नियम के हिसाब से शिवम दुबे की प्रॉपर रिप्लेसमेंट होते रमनदीप सिंह टीम इंडिया का हिस्सा है। अगर आप उनको लेकर आते तो इस नियम की धज्जियां नहीं उड़ती। 

नियम की उडी धज्जियां

क्या उनको समझ नहीं आ रहा था। अगर आप उनको लेकर आते तो इस नियम की धज्जियां नहीं उड़ती, लेकिन यहां पर यह पूरी तरह से सच है, कि इंडियन क्रिकेट टीम ने इस नियम की धजिया उड़ाई है। इंडियन टीम मैच जीती है, हर्षित राणा ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस किया, उसके लिए हर्षित राणा की तारीफ है,

इंडियन टीम मैच जीती उसकी भी तारीफ है, लेकिन यहां पर हम बईमानी नहीं कर सकते। लेकिन इसी के साथ-साथ यह भी देखना है, कि अंपायर्स वहां पर क्या कर रहे थे, वहां पे जो मैच रेफरी बैठे हैं वो क्या कर रहे थे, क्या उनको नजर नहीं आ रहा था,

 अगर इंडियन टीम तो चाहेगी ना अपना ऐसा कोई खिलाड़ी भेजे जो गेंदबाजी कर सके और उन्होंने उस गेंदबाज को भेज दिया। लेकिन वहां पर रेफरी को अंपायर्स को इंग्लैंड को उस समय देखना चाहिए था। अब हर तरफ बवाल हो रहा है, बवाल के बाद सवाल भी हो रहे हैं। लेकिन सवाल का जवाब यही है, यह जो नियम था

इसका गलत फायदा उठाया गया। एक बल्लेबाज की जगह गेंदबाज को भेजा गया, जो आईसीसी का रूल नहीं है। तो इसलिए इस हिसाब से तो गलती हुई है, जैसे आकाश चोपड़ा कह रहे हैं एलिस्टर कुक कह रहे हैं हर्षा बोगले कह रहे हैं।

आपका क्या मानना है, नियम की धजिया उड़ी है कि नहीं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *