Champions Trophy 2025 India Squad के लिए “नई Team India टीम में होगी 2 खूंखार प्लेयर्स की एंट्री” !!! ये 2 बाहर ?

नई टीम इंडिया दो खुखार प्लेयर की एंट्री

Champions Trophy 2025 India Squad की नई टीम इंडिया दो खुखार की एंट्री दो खिलाड़ी बाहर । जी हां अभी टीम इंडिया को वनडे सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ और उसके बाद बहुत बड़ा आईसीसी इवेंट है Champions Trophy 2025 India Squad है, और उसके लिए इंडिया ने जो टीम का अनाउंसमेंट किया था। कई सारे एक्सपर्ट्स कह रहे हैं ,कि अभी भी समय है टीम को बदल दीजिए। 

11 फरवरी को आखिरी तारीख है, जब आप नई टीम आईसीसी को सौंप सकते हैं। यानी अभी भी आप टीम में बदलाव कर सकते हैं, जो खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर रहा है, जिसका फॉर्म बहुत शानदार है उसको आप टीम में ले सकते हैं। और जो खिलाड़ी अभी असमंजस की स्थिति में है।

Champions Trophy 2025 India Squad

जिसकी फिटनेस पर सवाल है, या फिर कोई परफॉर्म नहीं कर पा रहा है। आप उसे बाहर कर सकते हैं, अभी पूरे 10 दिन बाकी है। आराम से आप स्क्वायड चेंज कर सकते हैं, 11 फरवरी तक आप आईसीसी को नई टीम सौंप सकते हैं। हमारी टीम यही खेलेगी तो जो मौजूदा परफॉर्मेंस चल रहे हैं, प्लेयर्स के उसको देखते हुए कई सारे एक्सपर्ट्स कह रहे हैं। 

कि आप Champions Trophy 2025 India Squad की टीम बदल दीजिए, जैसे कि अक्षय पटेल का फॉर्म बहुत ज्यादा खराब है। ना गेंदबाजी से कुछ कर पा रहे हैं, ना बल्लेबाजी से बहुत कुछ कर पा रहे हैं। तो लोग कह रहे हैं, अक्षय पटेल को स्क्वाड से बाहर कर दीजिए। क्योंकि वैसे भी आप एक मैच में दो लेफ्ट आर्म स्पनर को तो खिलाएंगे, ना ही रविंद्र जडेजा लेफ्ट आर्म स्पिनर वनडे में अक्षय पटेल से बहुत ऊपर है। 

और लेफ्ट हैडर बैट्समैन भी अक्षय पटेल से बहुत ऊपर तो जाहिर सी बात है। एक स्क्वाड में दो दो लेफ्ट आम स्पिनर दो दो लेफ्ट आम बल्लेबाज क्या कर रहे हैं।  अक्षय पटेल को हटा दीजिए, उनकी जगह पर वैसे भी रविंद जडेजा ही खेलेंगे।  अक्षय पटेल तो बेंच पर बैठेंगे, तो उससे अच्छा है कि बेंच पर एक और ऐसा प्लेयर होना चाहिए, अक्षय पटेल की जगह पर जो टीम को वैरायटी दे। 

जैसे कि वरुण चक्रवर्ती जो हालिया उन्होंने गेंदबाजी की है,और अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए हैं। सब कह रहे हैं, इस मिस्ट्री स्पिनर को आप वनडे के स्क्वाड में लेकर आइए, अभी तो सोचिए सामने वाली टीम जैसे तैसे उसके चार ओवर खेलकर निकाल रही है फिर भी वह विकेट पर विकेट चटका रहा है।  जब वह 10 ओवर 50 ओवर के गेम में फेंके

तो सामने वालो की क्या ही हालत होगी।  इस वजह सब एक्सपर्ट चाहते हैं कि अभी भी समय है, आप वरुण चक्रवर्ती को टीम में ले आइए। अक्षय पटेल को बाहर कर तो यह एक संभावित बदलाव है, अक्षय पटेल आउट करके उनके जगह पर वरुण चक्रवर्ती इन करें। इसके बाद दूसरा बदलाव क्या है दूसरा जो बदलाव दिख रहा है,

वो जो ind vs eng t20 4th मैच में जिस तरीके से कंकशन सब्सीट्यूट के रूप में हर्षित राणा आए, उनका टीम इंडिया से टीट डेब्यू हुआ, और जैसे कि उन्होंने टेस्ट डेब्यू में आते ही छा गए थे। वो ट्रावेस हेड को क्लीन बोल्ड किया था । गेंद तक नहीं दिखी थी बहुत 100 पर 100 मार रहे थे, हर्षित राणा की गेंद नहीं दिख रही थी। 

ऐसे ही ind vs eng t20 4th मैच में अंग्रेजी बल्लेबाजों को 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डराया है। हर्षित राणा ने विकेट्स भी निकाले टीम इंडिया को मैच भी जिताया।  अंग्रेजों की हालत खराब हो गई थी हर्षित राणा को देखकर तूफानी डेब्यू जिसको कहते हैं। इस डेब्यू को देखकर वो कहते हैं ना पूत के पाव पालने में दिख जाते हैं

लोग कह रहे हैं कि क्योंकि बुमराह की जो फिटनेस है, उसको लेकर अभी तक कोई अपडेट है, नहीं वह ठीक हो पाएंगे तब तक नहीं हो पाएंगे।अभी मामला जो हमारे सोर्सेस बता रहे प्रॉपर नहीं है, जसप्रीत बुमराह कोई बहुत फिट नहीं है, तो एक और संभावित बदलाव यह है। कि बुमराह अगर किसी वजह से नहीं खेल पाते हैं फिट नहीं हो पाते हैं। 

तो उनके जगह पर हर्षित राणा को टीम में लिया जा सकता है। तो यह दो संभावित बदलाव है एक तो वरुण चक्रवर्ती टीम में आ सकते हैं, और एक हर्षित राणा को टीम में लाया जा सकता है। और अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया की Champions Trophy 2025 India Squad का स्क्वाड कैसा होगा। ऐसा होगा रोहित शर्मा कप्तान इसके अलावा शुभमन गिल

यशस्वी जैसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अयर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।  अब ऐसे में आप बताइए क्या यही स्क्वाड होना चाहिए, हमने आपको बताया है हालांकि जसप्रीत बुमराह फिट हो जाए, और वही खेले। लेकिन अगर बुमराह की फिटनेस का इसु आता है, तो उनकी जगह पर क्या हर्षित राणा को लिया जाना चाहिए। 

जो भी आपकी राय हो कमेंट करके बताइए।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *