Champions Trophy Prize Money 2025 : चैंपियन ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया हुई मालामाल तो न्यूजीलैंड को भी करोड़ों रुपए मिले इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों को भी नहीं रहना पड़ा खाली हाथ। प्राइस मनी का ऐलान तो icc ने पहले ही कर दिया था लेकिन अब जीत और हार के बाद भी टीमें मालामाल हो चुकी है ऐसे में दोनों ग्रुप की सभी टीमों पर धन
वर्षा हो गई है आठ टीमें चैंपियन ट्रॉफी में हिस्सा ले रही थी ग्रुप A में चार टीमें थी ग्रुप B में चार टीमें थी जैसे कि ग्रुप A में भारत न्यूजीलैंड पाकिस्तान और बांग्लादेश थी तो ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका तो हर कोई मालामाल हुआ है कोई भी खाली हाथ नहीं रहा है
टीम इंडिया को कितना पैसा मिला

आपको इस रिपोर्ट में Champions Trophy Prize Money 2025 की प्राइज मनी बता दें कि टीम इंडिया को कितना पैसा मिला और हारने के बावजूद भी न्यूजीलैंड कैसे हो गई मालामाल दरअसल टीम इंडिया को जीतते ही मिल गए 2.24 मिलियन यूएसडी यानी कि यूएस डॉलर इसकी कुल राशि भारतीय पैसों के अनुसार
अगर देखा जाए तो लगभग 19.5 करोड़ है जी हां 19.5 करोड़ टीम इंडिया को जीत के बाद मिले हैं वहीं न्यूजीलैंड की टीम भले ही फाइनल मुकाबला हार गई हो लेकिन फिर भी उन्हें लगभग 9 करोड़ 78 लाख मिले हैं भारतीय करेंसी के हिसाब से क्योंकि 1.12 मिलियन यूएसडी डॉलर की राशि थी।
सेमीफाइनलिस्ट टीमों को भी मिला मोटा इनाम

इसके अलावा ऐसा नहीं है कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को पैसा ना मिला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को भी अच्छा खासा पैसा मिला है लगभग 4 करोड़ के ऊपर से ज्यादा की रकम साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को मिली है क्योंकि ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी
इसके अलावा नंबर पांच और नंबर छह पे रहने वाली टीमों को भी अच्छा खासा पैसा जो है आईसीसी ने दिया है उन सभी टीमों को यानी कि नंबर पांच और छ को 3-3 करोड़ जबकि नंबर सात और नंबर आठ पे रहने वाली टीम यानी कि बॉटम टीम यह सात आठ कैसे डिसाइड हुआ
नंबर 5 और 6 की टीमों पर भी हुई धनवर्षा

पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बावजूद करोड़ों की कमाई
ग्रुप A की आखिरी टीम थी जो भी ग्रुप B की आखिरी टीम थी उनके रन रेट के हिसाब से सातवें और आठवें नंबर की टीम को देखा गया और उन पर भी धन वर्षा हुई है जैसे कि पाकिस्तान मुकाबला जीत ही नहीं पाई न्यूजीलैंड से हार गई इंडिया से हार गई इसके अलावा एक मैच उनका बारिश के कारण धुल गया कुल मिलाकर उनकी स्थिति काफी खराब थी लेकिन फिर भी मालामाल जो है वो पाकिस्तान की टीम हो गई है

रोहित शर्मा ने देश का नाम किया रोशन
करोड़ों में खेल रही है टीम इंडिया खिताब जीता करोड़ों का इनाम पाया इतिहास बनाया और कप्तान ने पूरे देश का सर भी ऊंचा करवाया तो देखते हैं कि रोहित शर्मा का भविष्य का प्लान क्या होता है लेकिन अभी रोहित शर्मा ने तो जीत के साथ
करोड़ों फैंस का दिल भी जीत लिया आईसीसी से एक मोटी रकम भी जीत ली और कुल मिलाकर देखा जाए तो यह चैंपियन ट्रॉफी रोहित शर्मा के लिए और करोड़ों भारतीय फैंस के लिए किसी बड़े जश्न से कम नहीं है