महाकुंभ स्नान करने पहुची मुस्लिम लड़की सीएम योगी पर बोल दी ऐसा मचा बवाल

महाकुंभ शबनम शेख

महाकुंभ मे मुसलमानों के प्रवेश पर रोक

प्रयागराज के महाकुंभ मेले मे पहुची मुंबई की एक मुस्लिम लड़की ने कहा कि मुस्लमानों को यहा प्रवेश नहीं दिया जाएगा
लेकिन योगी जी ने एक वीडियो मे कहा है कि यहाँ महाकुंभ मे हर कोई आ सकता है यह महाकुंभ हम सभी भारतियों के लिए है
इस लड़की का कहना है कि मुस्लिम समाज के लोग मुझे गाली दे रहे हैं
और मेरे खिलाफ फतवा भी जारी कर चुके हैं

महाकुंभ शबनम शेख

कहा कि यहा बहुत ठंड है इसलिए हिजाब पहना है और कहा कि भगवा हमारा रंग है गर्व और सम्मान है
इनका कहना है कि मै बचपन से जी हिन्दू क्षेत्र मे पली बढ़ी हु| इसलिए अजान से पहले भजन सुना है|
इस लड़की का कहना है कि योगी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए क्योंकि उत्तर प्रदेश मे दंगे बंद हो गए हैं गुंडे बदमाश खतम हो गए है और लड़कियों को परेशान करने वाले बलात्कारी मानसिकता वाले लोग अब नहीं रहे|
इस लड़की का नाम शबनम है वह मुंबई से प्रयागराज मे महाकुंभ मेले मे पहुची है अपने उसे जरूर सोशल मीडिया पर देखा होगा खूब वायरल हो रही है

महाकुंभ शबनम शेख

1400 किलोमीटर की पैदल यात्रा

इससे पहले यह मुंबई से पैदल चल कर अयोध्या पहुची थी| इन्होंने 1400 किलोमीटर पैदल चल कर यात्रा की थी|
इन्होंने यह यात्रा 41 दिनों मे पूरा की थी
और दूसरी पैदल यात्रा मुंबई से चल कर महाकुंभ मे शामिल होने आईं हैं
जब पहली बार अयोध्या गई थी तभी उनके खिलाफ फतवा जारी हो गया था और उनके चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे थे
स्नान करने आई है और इन्होंने तिलक भी लगाया है

महाकुंभ शबनम शेख

ये महाकुंभ मे अपने श्रधा भाव से आई हैं इन्होंने कहा अगर आप गलत सोच लेकर आएंगे गलत विचार ले कर आएंगे तो आपके लिए अच्छा हनी होगा |
महाकुंभ मे जो व्यवस्थाएं की गई हैं खास तौर पर प्रशासन ने हर जगह सुरक्षा को लेकर हर जगह पर व्यवस्थाएं लगाई गई हैं
प्रशंसन काफी मार्गदर्शन कर रही है

 

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *