Rashtrapati Bhavan Marriage: राष्ट्रपति भवन में पहली बार शादी, राष्ट्रपति ने कैसे दी अनुमति? कौन हैं CRPF Poonam Gupta?

CRPF Poonam Gupta
Highlights

राष्ट्रपति भवन में पहली बार होगी, CRPF Poonam Gupta और अवनीश कुमार का विवाह समारोह

राष्ट्रपति भवन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रपति का आवास भारत की शक्ति इसकी लोकतांत्रिक परंपराओं और पंथ निरपेक्ष स्वरूप का प्रतीक है यह साथ ही देश की सबसे खूबसूरत इमारत 340 कमरों वाले इस भवन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहती हैं मगर अब इसी राष्ट्रपति भवन के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति भवन किसी की शादी की मेजबानी करे अब तक जिस राष्ट्रपति भवन के फोर कोर्ट में विदेशी राष्ट्र अध्यक्षों का प्रोटोकॉल से स्वागत होता था अब वहां शादी की शहनाई गूंजेगी।

Poonam Gupta
Poonam Gupta

राष्ट्रपति भवन में पहली बार शादी की मेजबानी

दरअसल राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी की शादी का फंक्शन होने वाला है CRPF Poonam Gupta राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली पहली नागरिक हैं दरअसल पूनम राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर तैनात हैं जबकि उनके मंगेतर अवनीश कुमार CRPF में Assistant कमांडर हैं राष्ट्रपति भवन में दोनों की शादी 12 फरवरी को होगी शादी में शामिल होने के लिए अवनीश के माता-पिता और तमाम रिश्तेदार दिल्ली पहुंच रहे हैं शादी में सिर्फ अवनीश और पूनम के करीबी रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया है असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी को लेकर गांव से लेकर घर पर खुशी का माहौल है

राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन

दुल्हन पूनम गुप्ता: एक प्रतिभाशाली अधिकारी

अवनीश के चाचा राकेश तिवारी ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने PSO CRPF Poonam Gupta के व्यवहार से बहुत प्रभावित हैं दुल्हन बनने वाली CRPF Poonam Gupta मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले नवोदय विद्यालय में अधीक्षक के पद पर तैनात रघुवीर की बेटी हैं पूनम की बात करें तो वह गणित में ग्रेजुएट हैं जिसके बाद उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और उसके बाद बीएड की डिग्री हासिल की इसके बाद उन्होंने साल 2018 में UPSC, CAPM परीक्षा के लिए आवेदन किया और उत्तीर्ण हुई जिसमें उन्होंने 81 वं रैंक हासिल की पूनम गुप्ता फिलहाल CRPF में

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,CRPF अधिकारी पूनम गुप्ता
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,CRPF अधिकारी पूनम गुप्ता

सहायक कमांडेंट के रूप में तैनात हैं और उन्होंने दूसरे इलाकों के अलावा बिहार के नक्सल प्रभावित इलाके में भी काम किया है वहीं CRPF Poonam Gupta के मंगेतर अवनीश कुमार भी CRPF केअसिस्टेंट कमांडर हैं और वे फिलहाल जम्मू कश्मीर में तैनात हैं अवनीश की प्रारंभिक शिक्षा दार्जिलिंग में हुई पूरा परिवार गोरखपुर के नंदा नगर में रहता है

शादी की तैयारियां और अतिथि सूची

रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू CRPF Poonam Gupta के व्यवहार से बेहद प्रभावित हैं जब उन्हें पता चला कि जम्मू कश्मीर में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट मनीश तिवारी से पूनम का विवाह तय हो गया है उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह समारोह की व्यवस्था करने का आदेश दिया राष्ट्रपति के आदेश के बाद से शादी में शामिल होने वालों के नाम और मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहने वालों की सूची तैयार की गई अवनीश और CRPF Poonam Gupta के शादी समारोह में कुल 94 लोगों को आमंत्रित किया गया है जिसमें से 42 बारातियों को राष्ट्रपति भवन

के मयूर अपार्टमेंट में ठहरने के लिए इंतजाम है इसके अलावा नौ लोगों को कोटा हाउस में और 19 लोगों को न्यू दिल्ली सिक्स बीएचके में ठहराने का इंतजाम किया गया है इसके साथ ही सात लोगों के लिए बीएच के आउटसाइड में ठहरने की व्यवस्था है आमंत्रित अतिथियों की जांच पड़ताल के साथ उनका मोबाइल नंबर और आधार नंबर की भी सूची जारी की गई है आमंत्रित अतिथियों की जांच पड़ताल के साथ उनका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर भी सूची में जारी किया गया है।

Share This Article