Under 19 World Cup 2025,इन 4 सुपरस्टारों ने team india को फिर ‘T-20 World Cup’ जिताया, क्रिकेट मे रच दिया नया इतिहास !!!

T-20 Under 19 World Cup 2025

टीम इंडिया की चार सुपरस्टार ने तहलका मचाया। इंडिया को एक बार फिर t-20 Under 19 World Cup 2025 विश्व कप जिताया, जी हां चार शेरनिया जैसे हमारे जब मेंस लोग जीतते हैं, तो हम चार शेर बोलते हैं चार हीरो बोलते हैं। वैसे ही जब हमारी लड़कियां जीत रही हैं, उन्होंने Under 19 World Cup 2025 वूमेंस t-20 वर्ल्ड कप

लगातार दूसरी बार जीता है। तो हम तो उन्हें शेरनिया ही कहेंगे। चार शेरनिया इस पूरे t-20 वर्ल्ड कप में छा गई, और उन्होंने ऐसा तहलका मचा दिया। कि टीम इंडिया को दूसरी बार लगातार दूसरी बार यह Under 19 World Cup 2025 t-20 वर्ल्ड कप जिता दिया। इस पूरे टूर्नामेंट की नंबर वन जो खिलाड़ी रही वो रही गोंगाडी त्रिशा।

गोंगाडी त्रिशा
गोंगाडी त्रिशा

बल्ले से किया कमाल

बल्ले से भी कमाल किया, गेंद से भी कमाल किया, शतक भी लगाया, सात मैचों में 305 रन्स बनाए।  उनका बेस्ट रहा उनका 110 नॉटआउट पहली ऐसी खिलाड़ी रही, जिन्होंने अंडर 19  t20 विश्व कप में शतक लगाया है। एवरेज 70 से ऊपर रहा और स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर था।  गजब की बल्लेबाजी की गोंगाडी त्रिशा ने किया, इस वजह से इस पूरे Under 19 World Cup 2025

टी-20 विश्व कप की जो नंबर वन खिलाड़ी रही वो गोंगाडी त्रिशा रही। इसके अलावा उनका बखूबी साथ निभाया दूसरी स्टार प्लेयर रही, इस पूरे Under 19 World Cup 2025 टी20 वर्ल्ड कप की जी कमालिनी। गजब की उन्होंने भी बल्लेबाजी की सात मैचों में 143 रन बनाए 35 का औसत रहा 104 का स्ट्राइक रेट रहा 2 अर्ध शतक लगाए और टीम इंडिया को ये टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई।

गोंगाडी त्रिशा
गोंगाडी त्रिशा
जी कमालिनी
जी कमालिनी

बाल से किया कमाल

इसके अलावा दो गेंदबाज वो भी छा गई, एक है वैष्णवी शर्मा दूसरी आयुषी शुक्ला, तो तीसरी जो शेरनी है। तीसरी सुपरस्टार इस विश्व कप की वैष्णवी शर्मा छह मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं। गजब की गेंदबाजी वैष्णवी शर्मा ने की है, बेस्ट रहा है पांच रन देकर पांच विकेट और ऐवरेज चार का रहा। यानि हर चार रन देकर एक विकेट ले लेती हैं

इकॉनमी 3 की  है। 36 की गजब की गेंदबाजी की है। वैष्णवी ने जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, और इस t20 विश्व कप की नंबर वन गेंदबाज भी वैष्णवी शर्मा ही नहीं, इसके अलावा चौथी सुपरस्टार इस पूरे Under 19 World Cup 2025 टी20 विश्व कप की रही आयुषी शुक्ला।

सात मैच खेले 14 विकेट चटकाए बेस्ट रहा आठ रन देकर चार विकेट इकॉनमी रही सिर्फ और सिर्फ तीन रन की और एवरेज रहा पांच रन का यानी कि ये हर पांच रन देकर एक विकेट चटका रही थी। गजब की इन्होंने भी गेंदबाजी की। 

वैष्णवी शर्मा
वैष्णवी शर्मा
आयुषी शुक्ला
आयुषी शुक्ला

 वैष्णवी ने जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, और इस t20 विश्व कप की नंबर वन गेंदबाज भी वैष्णवी शर्मा ही नहीं, इसके अलावा चौथी सुपरस्टार इस पूरे Under 19 World Cup 2025 टी20 विश्व कप की रही आयुषी शुक्ला। सात मैच खेले 14 विकेट चटकाए बेस्ट रहा आठ रन देकर चार विकेट इकॉनमी रही सिर्फ और सिर्फ तीन रन

की और एवरेज रहा पांच रन का यानी कि ये हर पांच रन देकर एक विकेट चटका रही थी। गजब की इन्होंने भी गेंदबाजी की और इसी वजह से टीम इंडिया इतने आसानी से यह Under 19 World Cup 2025 टी-20 विश्व कप अपने नाम कर पाई सलाम है। 

इन सभी खिलाड़ियों को जिन्होंने देश को एक बार फिर से जश्न मनाने का मौका दिया है।और दुनिया को बताया है कि इडिया की जो अंडर 19 की लड़कियां है, यह भी विश्व चैंपियन है। जब यह अंडर 19  उन्नीस साल से कम उम्र में इतनी बड़ी खिलाड़ी हैं, तो सोचिए आगे चलकर क्या ही धमाल मचाएंगे।

 पूरे दुनिया को बता दिया है कि ईस्ट और वेस्ट इंडिया इज द बेस्ट। बहुत-बहुत शुक्रिया इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए। क्रिकेट की हर खबर सबसे तेज सबसे पहले खबर देते हैं, खबर हो विवाद हो, इंटरव्यू हो, या हो कोई इनसाइड स्टोरी the Apnawala पर हर अपडेट सबसे पहले मिलेगी।

Under 19 World Cup 2025 ‘TEAM INDIA’
Under 19 World Cup 2025 ‘TEAM INDIA’

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *