Women Premier League 2025: पूरी जानकारी Schedule, Venues, Squads, Streaming And All You Need To Know

women premier league 2025 All team Captains

Women Premier League 2025: पूरी जानकारी

WPL 2025 का आगाज

दोस्तों IPL 2025 से पहले भारत में WPL 2025 खेला जाना है यानी कि women premier league 2025 और अब ये इंतजार जल्दी ही खत्म होने को है क्योंकि 14 फरवरी से women premier league 2025 की शुरुआत होने वाली है जिसमें पांच टीमें खेलती हुई हमें नजर आएंगी बता दें कि women premier league 2025 का ये तीसरा सीजन होगा जिसमें भारत की स्टार महिला खिलाड़ियों के साथ ही विदेशी क्रिकेटर्स भी नजर आएंगी women premier league 2025 के इस सीजन में फाइनल के साथ ही कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे जिसका आगाज

14 फरवरी से होने जा रहा रहा है बता दें कि women premier league 2025 का खिताबी मुकाबला यानी कि फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा। हम आपको बता रहे हैं कि आखिर इस women premier league 2025 में कौन-कौन सी टीम शामिल है और टीमों की कप्तान आखिर कौन-कौन है साथ ही आप women premier league 2025 के लाइव मैचेस कहां पर देख सकते हैं

WPL 2025 की टीमें और कप्तान

सबसे पहले बात कर लेते हैं टीम्स के कप्तानों की तो women premier league 2025 में कुल पांच टीमें हैं जिसमें Royal Challengers Bengaluru हैं और उसके कप्तान है स्मृति मंधाना दूसरी टीम है Gujarat Giants की जिसकी कप्तान है एशले गार्डनर तीसरी टीम Mumbai Indians कप्तान हरमनप्रीत कौर चौथी टीम Delhi Capitals कप्तान मैग लेनिंग और पांचवी टीम है UP Warriorz की जिसकी कप्तान है दीप्ति शर्मा तो यह पांच कप्तान होंगी जो कि अपनी टीम को लीड करती हुई इस सीजन नजर आने वाली है

1. Royal Challengers Bengaluru : कप्तान - स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना

Gujarat Giants : कप्तान - एशले गार्डनर

कप्तान: एशले गार्डनर
कप्तान: एशले गार्डनर

Mumbai Indians : कप्तान - हरमनप्रीत कौर

कप्तान: हरमनप्रीत कौर
कप्तान: हरमनप्रीत कौर

Delhi Capitals : कप्तान - मैग लेनिंग

कप्तान: मैग लेनिंग
कप्तान: मैग लेनिंग

UP Warriorz : कप्तान - दीप्ति शर्मा

कप्तान: दीप्ति शर्मा
कप्तान: दीप्ति शर्मा

WPL 2025 के मैच कहाँ देखें?

women premier league 2025 के टीवी पर लाइव मैचेस कहां देख सकेंगे तो आपको बता दें कि women premier league 2025 का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर भी होगा दर्शक इसे महिला t-20 लीग के सभी मैच भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 ने नेटवर्क पर देख पाएंगे तो वहीं लाइव स्ट्रीमिंग की अगर बात करें तो जो फैंस मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं उन्हें jio cinema अपडेट्स जानना चाहते हैं तो आप क्रिकट jio cinema की ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं जहां पर सबसे तेज आपको अपडेट्स मिलते रहेंगे

WPL 2025 के मैचों का शेड्यूल

  1. पहले 6 मैच: बड़ोदरा में
  2. अगले 8 मैच: बेंगलुरु में
  3. अगले 4 मैच: लखनऊ में
  4. आखिरी 4 मैच और फाइनल: मुंबई में
  5. एलिमिनेटर मैच: 13 मार्च
  6. फाइनल मैच: 15 मार्च

women premier league 2025 का एलिमिनेटर और फाइनल मैच मुंबई में खेला जाएगा बाकी के मैचेस कहां खेले जाएंगे ये भी आपको बता देते हैं तो देखिए डब्ल्यू पीएल के शुरुआती छह मैचेस जो हैं वो बड़ोदरा में खेले जाएंगे इसके बाद आठ मैचेस बेंगलुरु में अगले चार मैचेस जो हैं वो लखनऊ में होंगे तो वहीं आखिरी चार मुकाबले मुंबई में होंगे 13 मार्च को एलिमिनेटर मैच

जबकि 15 मार्च को women premier league 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा तो दोस्तों IPL से पहले women premier league 2025 के लिए आप लोग कितने एक्साइटेड हैं आपकी फेवरेट टीम कौन सी है

Share This Article