US Immigration: अमेरिका से अवैध प्रवासियों की वापसी: भारतीयों की अमृतसर में लैंडिंग और वैश्विक प्रतिक्रिया

US Immigration : US military aircraft carrying illegal Indian immigrants at the Shri Guru Ramdas Ji international Airport

US Immigration: अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों का अमृतसर एयरपोर्ट पर आगमन

US Immigration:  अमेरिकी सेना का एक विमान अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को लेकर अमृतसर के गुरु रविदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग कर ली है इसके बाद से ही यह खबर वैश्विक मीडिया में भी चर्चा का विषय बन चुकी है भारत ही नहीं अमेरिका ने इसके अलावा ब्राजील मेक्सिको समेत कई अन्य देशों से आए अवैध प्रवासियों को भी डिपोर्ट किया है मुसीबत उनके लिए भी

अमेरिका में खड़ी है जिन लोगों की नागरिकता का सत्यापन नहीं हो पा रहा है या किसी कारणवश नहीं हो सका है ऐसे में उन्हें उनके देश ना भेजकर ग्वांतानामो बे समेत कई जेलों में रखा जा रहा है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतसर पहुंचने वाले ज्यादातर लोग पंजाब के हैं इन लोगों को पुलिस की गाड़ियों में उनके गांव ले जाया जाएगा वहीं दूसरी ओर बाकी राज्यों के लोगों को हवाई जहाज के जरिए भेजा जाना तय किया गया है। 

US military aircraft carrying illegal Indian immigrants at the Shri Guru Ramdas Ji international Airport
US military aircraft carrying illegal Indian immigrants at the Shri Guru Ramdas Ji international Airport

नागरिकता सत्यापन न होने के कारण मुश्किलें

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि कुछ भारतीय अमेरिका वर्क परमिट पर गए थे लेकिन परमिट एक्सपायर होने से वे (US Immigration) अवैध प्रवासियों के लिस्ट में शामिल हो गए दूसरी तरफ पंजाब सरकार की तरफ से अनुरोध किया गया कि पंजाब के लोग अवैध तरीकों से विदेश ना जाएं अमेरिका से आए विमान में कुल 104 भारतीय सवार हैं जिनमें 13 बच्चे 79 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल हैं। 

इनमें से 33 लोग लोग गुजरात से हैं इन्हें एयरपोर्ट से ही गुजरात भेजा जाना तय किया गया राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनावी भाषणों में अमेरिका में रह रहे सभी देशों के अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने की योजना की घोषणा की थी जीत के बाद उन्होंने इस पर अमल किया और अब अवैध प्रवासियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। 

US military aircraft carrying illegal Indian immigrants at the Shri Guru Ramdas Ji international Airport US military aircraft carrying illegal Indian immigrants at the Shri Guru Ramdas Ji international Airport.
US military aircraft carrying illegal Indian immigrants at the Shri Guru Ramdas Ji international Airport.

विपक्ष ने मोदी सरकार की नीतियों पर उठाए कड़े सवाल

अमेरिका में इन्हें एलियंस और तमाम तरीके से अवैध नामों का शिकार बनाया गया इसके अलावा इन पर कई तरीके के अपराधों का भी जिम्मा थोपा गया दूसरी ओर भारत में भी विपक्षी पार्टियों ने इसे मोदी सरकार की विफलता करार दी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ी लगाकर और अपमानित करके निर्वासित

किए जाने की तस्वीरें देखकर एक भारतीय होने के नाते मुझे दुख होता है मुझे दिसंबर 2013 की वह घटना याद है जब भारतीय राजन्यायिक देवयानी कोबरागड़े को अमेरिका में हथकड़ी लगाई गई थी और स्टीप सर्च किया गया था तब अमेरिकी सरकार के सामने डॉ मनमोहन की सरकार ने कड़ा विरोध किया जिसके बाद अमेरिका ने इस मामले पर माफी मांगी थी बता दें कि अमृतसर

पहुंचे विमान में ज्यादातर लोग पंजाब के निवासी हैं जो डंकी रूट या अन्य किसी तरीके से अमेरिका पहुंचे थे लेकिन उनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं मिले जिसके बाद उन्हें फिलहाल अवैध प्रवासियों (US Immigration) के लिस्ट में शामिल करते हुए वापस इंडिया भेज दिया गया।

 शुक्रिया ये पोस्ट पढ़ने के लिए और अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो अपने फॅमिली और दोस्तों को शेयर करें, और daily upto date रहने के लिए हमे  सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकतें हैं। Thank You 

(US ImmigrationUS military aircraft carrying illegal Indian immigrants at the Shri Guru Ramdas Ji international Airport. 

Social Media : 

Instagram –  The_Apnawala

Facebook Page –  The Apnawala

Share This Article