Ishan kishan ने अपना नया काम शुरू कर लिया है इसकी शुरुआत की जानकारी उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफ की के टीम इंडिया में सिलेक्शन नहीं होने के बाद दी। बिहार के रहने वाले ईशान किशन ने
अपना नया काम शुरू किया है, Ishan kishan को टीम इंडिया ने एक बार फिर से इग्नोर किया वहीं इंग्लैंड के खिलाफ t-20 टीम में नहीं चुने जाने के बाद Ishan kishan को इंग्लैंड के खिलाफ वन डे
सीरीज और फिर उसके बाद पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम में जगह नहीं दी गई। वैसे कहानी सिर्फ इतनी ही नहीं है देखा जाए तो ईशान किशन नवंबर
2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब जब मैच दर मैच और सीरीज दर सीरीज गुजर रही है। और मौके भी नहीं मिल रहे हैं तो Ishan kishan ने यही बेहतर समझा क्यों ना साइड में कुछ काम शुरू किया जाए इसलिए उन्होंने अपने नाम से एक क्रिकेट अकेडमी शुरू की है
उनकी अकेडमी का नाम है The Ishan kishan Acadamy। ईशान किशन ने इस अकेडमी की नीव अपने ही होम टाउन यानी पटना में की है अकेडमी को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने यह बताया है कि एक नई शुरुआत है अपने होम टाउन में शुरू करने जा रहे इस वेंचर को लेकर
वो काफी ज्यादा एक्साइटेड है अकेडमी शुरू करने के पीछे शान किशन का मकसद अपने होम टाउन के यंगस्टर्स को क्रिकेट को बढ़ावा देना और इस खेल की समझ को डेवलप करना है ताकि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी बिहार से निकल सके वहीं
ईशान किशन ने अब तक भारत के लिए 02 टेस्ट 27 वन डे और 32 टी20 आई खेले हैं जिसमें उन्होंने 78 933 और 796 रंस बनाए हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में ईशान किशन की अब तक की सबसे बड़ी पारी रही है 210 रन की। हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी में भी झारखंड की
ओर से खेलते हुए Ishan kishan ने सात पारियों में 316 रन बनाए थे और इस दौरान उनका औसत 45.1 का रहा था जबकि स्ट्राइक रेट करीब 128 का रहा वहीं इशान किशन की बेस्ट इनिंग विजय हजारी ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ निकल कर आई जहां उन्होंने 78 गेंदों पर 134 यानी 134 रन जड़ डाले वहीं आईल 2025 के लिए अब Ishan सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलते हुए नजर आएंगे इससे पहले व मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे।