अभिषेक शर्मा का शतक
13 छक्के 7 चौके और 135 रन यह आंकड़ा है, अभिषेक शर्मा का जिन्हें अब नया युवराज सिंह कहा जा रहा है। युवराज सिंह से भी काफी कुछ सीखा है, अभिषेक शर्मा ने और अब अभिषेक शर्मा ने कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए, हालांकि जब इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी-20 में हाफ सेंचुरी बनाई थी। उसके बाद कुछ इशारे किए थे,
जिसके बारे में भी शतक वीर अभिषेक ने खुलकर सब कुछ बताया। अभिषेक शर्मा की मुकाबले के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो इन से तमाम सवाल किए गए इस दौरान उन्होंने अपनी फॉर्म के बारे में बताया उन्होंने यह बताया कि साथी खिलाड़ियों ने क्या कुछ कहा था, और हाफ सेंचुरी और सेंचुरी के वक्त किसको वो इशारा कर रहे थे।
दरअसल अभिषेक शर्मा मैन ऑफ द मैच बने गए। अभिषेक शर्मा ने वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान पर एक ऐसी सेंचुरी जड़ दी जिसको सदियों तक याद रखा जाएगा। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे सर्वाधिक रन बनाने वाले अब अभिषेक शर्मा पहले खिलाड़ी बन गए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया शतक के बारे में उनकी परफॉर्म के बारे में तो उन्होंने कहा कि ऐसे मैच कम आते हैं, जब आते हैं तो यह दिखाता है, कि आप प्रैक्टिस पर क्या करते हैं। मुझे सबने बैक किया जैसे कि कप्तान और कोच ने मैंने सोचा था कि अगर मेरा दिन हुआ, तो मैं खेलूंगा एक दिन ऐसी पारी।
अभिषेक शर्मा इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं, कि कप्तान और कोच ने ने काफी बैक किया है, कि आप अपने इंटेंट के साथ खेलिए अपनी नेचुरल गेम खेलिए और आप किसी तरीके का दबाव ना लीजिए। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया उसमें यही था कि व नेट्स पर भी जो है,
इसी तरीके का शॉर्ट्स और सब कुछ खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में जब उनसे आगे पूछा गया कि आपने बड़े सारे छक्के मारे आपको कौन सा याद है
तो अभिषेक शर्मा ने कहा कि मैंने कितने लगाए उसमें से मुझे आधे याद भी नहीं है। 13 लगाए आप कहां कहां लगाए, यह हर किसी को याद नहीं रहता। लेकिन बॉलर्स का पेस इस्तेमाल किया, आदिल रशीद को जो खेला वो अच्छे लगे। नेट्स पर ऐसे ही शॉर्ट की प्रैक्टिस करता हूं और गेंदबाजों के खिलाफ खेलता हूं।
तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हैं, इसके अलावा स्पिनर्स के साथ भी वो खेलते हैं तो ऐसे में उनको पता है। कि किस तरीके के शॉट्स मारने और वानखेड़े के स्टेडियम की बात करें तो पिच वहां पर अच्छा बाउंस लेती है। वो बैटिंग विकेट भी रहती है,,और हमने भी आपको बताया था कि यहां पर अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा। जो ऑन द राइज खेलना ज्यादा पसंद करते हैं।
किसे इशारा कर रहे थे अभिषेक शर्मा
वहीं बात आती है जब सेलिब्रेशन की तो सेलिब्रेशन में उन्होंने किसको इशारे किए थे दरअसल उन्होंने कहा कि मैं जब 90 पर था तो कप्तान ने बोला थोड़ा आराम से खेलो, क्योंकि सूर्य कुमार यादव आ गए थे। हार्दिक ने भी कहा कि विकेट गिर रहे हैं, तो आप लास्ट तक जाओ अक्षर ने भी मुझे काफी कुछ बताया, कि आप थोड़ा संयम से खेलिए
क्योंकि अभी आपको आगे खेलना है। आपके शॉर्ट्स अच्छे लग रहे हैं, इसके अलावा सेलिब्रेशन पे उन्होंने कहा कि मेरी मम्मी और बहन आई थी, मैच देखने के लिए और जब परिवार के सामने आप ऐसी पारी खेलते हो, तो गर्व और खुशी होती है। अच्छा लगता है कि ऐसे पल उनके साथ शेयर कर पाया, तो जो वह इशारे कर रहे थे ना।
वह अपने घरवालो को कर रहे थे। देखिए मैंने आपके सामने शतक बना दिया है, हाफ सेंचुरी बना दी है, एक अच्छी पारी खेल दी है, और हर कोई चाहे वह कोई भी खिलाड़ी क्यों ना हो जब उनका परिवार उनके सामने हो और उनका परिवार पूरा मैच देखे और आपने एक इतिहास रचा हो, तो हर किसी के लिए गर्व का पल होगा।
कि वह अपने परिवार को दिखाना चाहे कि जो आपने मेरे लिए मेहनत की संघर्ष किया उसका नतीजा क्या है, उसका फल क्या है।
युवराज सिंह के बारे मे क्या कहा
इसके अलावा युवराज सिंह के बारे में काफी उन्होंने बातें की, क्योंकि युवराज सिंह से इन्होने काफी ट्रेनिंग ली है, युवराज सिंह ने इन्हे काफी कुछ सिखाया है। तो वो भी खुलकर बोल रहे हैं, कि यूवी पाजी ने उनकी बहुत मदद की है। हालांकि जब यह पूछा गया कि छह युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाए थे, आप भी यही सोच रहे थे,
तो उन्होंने कहा देखिए सोच के जाएंगे तो कभी होगा नहीं और युवराज सिंह ने भी यही कहा था। कि सोच के नहीं गया था, वो एक के बाद एक होता चला गया। अभिषेक शर्मा ने आगे कहा कि यूवी पाजी ने काफी मदद की उन्होंने मुझ पर भरोसा किया था, उम्मीद है कि भविष्य में भी वो मेरी मदद करेंगे। उन्होंने मुझे काफी कुछ बताया,
मैं अक्सर बात करता हूं, उनसे वो कहते हैं कि जब तुम्हारा दिन हो तो मैच खत्म करके आना चाहिए। इसके अलावा यह भी कहा है कि वो कहते हैं, कि 20 ओवर में आप 15 16 ओवर तक खेलिए और एक ओपनर अगर लंबा खेलता है तो सोचिए टीम का स्कोर कितना बनता है।
जैसे कि इस मुकाबले में बना तो 150 रनों की जीत टीम इंडिया को मिली। शतक वीर ने सारा कुछ बता दिया कि किसको इशारा किया था। कैसे सेंचुरी बनी कैसे कप्तान ने बैक किया कोच ने उनकी मदद की। और इसी वजह से वो आज यह बड़ी पारी खेल पाए।
अब देखते हैं कि आने वाले वक्तमें अभिषेक शर्मा t-20 क्रिकेट में और क्या धमाल मचाते हैं