High Paying Skills
हम सभी जानते हैं,कि वक्त के साथ स्किल्स का इंपॉर्टेंस भी बढ़ रहा है। और आज की दुनिया में सर्वाइवल सिर्फ उन्हीं लोगों का इजी है, जो नए स्किल्स सीखते हैं। और खुद को अपग्रेड करते हैं, लेकिन सवाल ये आता है। कि 2025 में ऐसा क्या सीखें, जो वाकई आपके काम आए और आपको पैसे कमाने के लिए एक रास्ता खोल के दे।
तो दोस्तों हम आपको कुछ ऐसे टॉप स्किल्स के बारे में बताएंगे। जो 2025 में High Paying Skills डिमांडेड होंगे, लेकिन एक स्किल पे मैं स्पेशली फोकस करने वाला हूं। जो बहुत ही ज्यादा पावरफुल है,
Ai & Automation
मेरी लिस्ट में सब से पहला स्किल है आज Ai और Automation की दुनिया में Ai tools जैसे कि chatgpt मिड जर्नी और एआई बेस्ड सॉफ्टवेयर्स काफी कुछ ऑटोमेट कर रहे हैं। अगर आप Ai tools का यूज़ करना सीख लेते हो, तो आप अपने काम को तो स्मार्टली तरीके से हैंडल कर सकते है।
प्लस क्लाइंट्स के लिए एक वैल्यू क्रिएट कर सकते हो। Ai सीखना और उसका इंप्लीमेंटेशन समझना 2025 में गेम चेंजर बनेगा।
Graphic Designing
दूसरा स्किल है ग्राफिक डिजाइनिंग हर बिजनेस के लिए जरूरी है। अगर आप कैनवा जैसे टूल सीख लेते हो, तो आप पोस्टर सोशल मीडिया पोस्टर, एड्स डिजाइन करके क्लाइंट्स के लिए काम कर सकते हो, एंड ट्रस्ट मी इसकी डिमांड कभी भी खत्म नहीं होने वाली है। क्योंकि डे बाय डे लोग सोशल मीडिया पे आ रहे हैं, हर किसी को वीडियो बनाने की चुल है।
और वीडियो कंटेंट बनेगा तो थंबनेल्स कवर फोटोज की जरूरत भी पड़ने वाली है, तो आप कैनवा सीख लो ये एक अच्छा स्किल है, और इनकम भी अच्छी खासी हो सकती है।
Contant Creation
तीसरा स्किल है कंटेंट क्रिएशन वीडियोस ब्लॉग पोस्ट और रील बनाने वाले लोग आज के जमाने के सुपरस्टार्स हैं, आप फ्रीलांसिंग कर सकते हो upwork और fiver पर अपने सर्विसेस को ऑफर करो। पर अगर कंटेंट क्रिएशन के साथ साथ ये High Paying Skills है और आपकी अपनी खुद की वेबसाइट हो ना तो आपका पैसा डबल हो सकता है,
WordPress
मेरी High Paying Skills लिस्ट में सबसे पावरफुल और काम का स्किल है wordpress। WordPress एक ऐसा स्किल है, जो आपको 2025 में फाइनेंशियल फ्रीडम की तरफ लेके जा सकता है। आज 43% से भी ज्यादा वेबसाइट्स दुनिया भर में वर्डप्रेस पे ही बनी हुई है। मतलब जितनी ज्यादा वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी उतनी ज्यादा wordpress डेवलपर्स की डिमांड भी बढ़ेगी। तो अब बात करते हैं कि आखिर wordpress सीखने का क्या फायदा है, सबसे पहला फायदा आप अपनी वेबसाइट खुद बना सकते हो।
किसी डेवलपर की जरूरत नहीं पड़ेगी, कोडिंग सीखनी नहीं पड़ेगी और कम खर्च में यह काम सीखा जा सकता है। दूसरा बेनिफिट है फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पर जाके आप क्लाइंट्स के लिए वेबसाइट से डिजाइन कर सकते, हो और इनकम स्टार्ट हो जाएगी, एंड थर्ड बेनिफिट अगर आपका खुद का बिजनेस है, तो आप wordpress का यूज़ करके अपना ई-कॉमर्स स्टोर सेटअप कर सकते हो और किसी भी तरह का प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते हो।
कोई दिक्कत नहीं है, बस कोई इनलीगल प्रोडक्ट मत सेल करना। अच्छा एक चीज है कि wordpress पर काम करने के लिए आपको कोडिंग सीखने की जरूरत नहीं पड़ती है। सब कुछ ड्रैगन ड्रॉप बेस्ड होता है, बटन उठाया तो पेज पर ड्रैगन ड्रॉप कर दिया, हेडिंग लिखनी है, तो डबल क्लिक करके एडिट कर दिया। बहुत इजी है।
अच्छा ये सब सुनने में ना बड़ा अच्छा लग रहा होगा, पर शायद आप सोच रहे होगे कि wordpress सीखना मुश्किल होगा बिल्कुल भी नहीं| तो आप करियर की शुरुआत कर सकते हो, 2025 में अगर वाकई आप कुछ करना चाहते हो, आप वाकई कमाना चाहते हो, तो एक्शन लो।
देखो दोस्त लेना तो पड़ेगा खाली वीडियोस देखने से, मोटिवेट होने से काम नहीं चलेगा। तो ये 4 High Paying Skills चूज करो और सीखना शुरू कर दो।
अगर ये ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
13 छक्के 7 चौके और 135 रन यह आंकड़ा है, अभिषेक शर्मा का जिन्हें अब नया युवराज सिंह कहा जा रहा है। युवराज सिंह से भी काफी कुछ सीखा है, अभिषेक शर्मा ने और अब अभिषेक शर्मा ने कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए, हालांकि जब इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी-20 में हाफ सेंचुरी बनाई थी। उसके बाद कुछ इशारे किए थे,
जिसके बारे में भी शतक वीर अभिषेक ने खुलकर सब कुछ बताया। अभिषेक शर्मा की मुकाबले के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो इन से तमाम सवाल किए गए इस दौरान उन्होंने अपनी फॉर्म के बारे में बताया उन्होंने यह बताया कि साथी खिलाड़ियों ने क्या कुछ कहा था, और हाफ सेंचुरी और सेंचुरी के वक्त किसको वो इशारा कर रहे थे।
दरअसल अभिषेक शर्मा मैन ऑफ द मैच बने गए। अभिषेक शर्मा ने वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान पर एक ऐसी सेंचुरी जड़ दी जिसको सदियों तक याद रखा जाएगा। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे सर्वाधिक रन बनाने वाले अब अभिषेक शर्मा पहले खिलाड़ी बन गए।